घर पर ही स्प्लिट एसी की सर्विस केसे करे अपने रूम स्प्लिट एसी की सर्विस कैसे करें घर पर ही आईए जानते हैं दोस्तों अगर आप भी एक स्प्लिट एसी यूजर हैं और आपके भी ऐसी की सर्विस की रिक्वायरमेंट है तो आप बहुत ही आसानी से खुद से अपने घर पर ही अपने स्प्लिट एसी की क्लीनिंग कर सकते हैं सर्विसिंग कर सकते हैं
स्प्लिट एसी की सर्विसिंग कितने तरीके से की जाती हैं
स्प्लिट एसी की सर्विसिंग कितने तरीके से की जाती है आईए जानते हैं दोस्तों स्प्लिट एसी की सर्विस दो तरीके से होती है एक होती है नॉर्मल सर्विस जो स्प्लिट एसी को इंस्टॉल होने के साथ-साथ की जा सकती है यानी कि जब आपका एसी इंस्टॉल होता है और आपके दीवाल में लगे एसी को बिना आउटडोर यूनिट इंडोर यूनिट को अलग करके जो सर्विस होती है उसे हम नॉर्मल सर्विस कहते हैं दूसरी होती है फुल सर्विस
स्प्लिट एसी की फुल सर्विस कैसे होती है
स्प्लिट एसी की फुल सर्विस कैसे होती है आईए जानते हैं दोस्तों जैसे कि हमने आपको बताया कि स्प्लिट एसी की नार्मल सर्विस कैसे होती है यह तो आप जा नहीं चुके होंगे लिए आप जानते हैं कि स्प्लिट एसी की फुल सर्विस किस तरह होती है दोस्तों स्प्लिट एसी की फुल सर्विस आउटडोर यूनिट को डिस्कनेक्ट करके और इंदौर यूनिट को भी डिस्कनेक्ट करके इन दोनों यूनिट्स के एक-एक पार्ट्स को बाहर निकाल कर क्लीन किया जाता है और उसके बाद फिर पार्ट्स फिट करके इस एसी को दोबारा इंस्टॉल किया जाता है ऐसा तब किया जाता है जब आपने अपना एसी लंबे समय से सर्विसिंग न कराया हो ऐसी सिचुएशन में आपको फुल सर्विस करने की जरूरत होती है तो दोस्तों आप समझ ही हो चुके होंगे कि स्प्लिट एसी की फुल सर्विस किस तरह होती है
स्प्लिट एसी की हाफ सर्विस और नॉर्मल सर्विस कैसे करें
स्प्लिट एसी की हाफ सर्विस और नॉर्मल सर्विस कैसे करें तो दोस्तो परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से स्प्लिट एसी की नार्मल सर्विस और फुल सर्विस करने के तकनीक को पूरे विस्तार से बताएंगे जिससे आप खुद से अपने घर पर अपने स्प्लिट एसी की सर्विस कर पाएंगे बहुत ही आसानी से
स्प्लिट एसी की नार्मल सर्विस कैसे करें
स्प्लिट एसी की नार्मल सर्विस करने का तरीका दोस्तों आईए जा0नते हैं कि अपने घर पर लगे स्प्लिट एसी की नार्मल सर्विस कैसे करते हैं सबसे पहले आपको सर्विसिंग करने के लिए जरूरत होती है एक स्क्रूड्राइवर की स्क्रूड्राइवर से पहले इनडोर यूनिट को ओपन करने होता है इंडोर यूनिट को ओपन करने के लिए आपको इंडोर के ऊपर लगे शटर को निकलना होगा इस शटर को निकालने के लिए दाएं और बाएं स्पिन लॉक लगे होते हैं जिसके माध्यम से शटर ऊपर नीचे होता है दाएं या बाएं के एक लोक को लूज करें एक लोक को लूज करके आप इस शूटर को रिमूव कर सकते हैं
उसके बाद इंडोर खोलने के लिए सारे पेज आपके सामने दिखाई देंगे उन सारे पेच को खोलकर आप इंडोर का क्लोजिंग हिस्सा बाहर निकल ले जब आप इस इंडोर के कैबिनेट को खोलकर बाहर निकाल लेंगे तो आपके सामने pcb (printed circuit board) और कूलिंग कॉइल बिल्कुल साफ दिखेगी और फैन ब्लोअर भी बिल्कुल साफ दिखेगा इसके बाद हमें पीसीबी कवर करना है
Pcb (printed circuit board)कैसे कवर करें
पीसीबी कैसे कवर करें दोस्तों पीसीबी कबर करने के लिए आपको एक पॉलिथीन की जरूरत होती है आप इतनी बड़ी पॉलिथीन ले जो आपके प्रिंटेड सर्किट बोर्ड यानी कि एसी की पीसीबी को बिल्कुल कवर कर ले बड़ी पॉलिसी लेने के बाद एसी के प्रिंटेड सर्किट बोर्ड पर पूरे अच्छे तरीके से ढक दें और चारों साइडों से उसको दबा दें ताकि इसमें पानी की एक बूंद भी ना जाए पर याद रहे कि आपको पीसीबी भी इस तरह कवर करनी है
जिसमें इंडोर के अंदर लगी ब्लोअर मोटर भी कबर हो जाए जो पीसीबी के नीचे लगी होती है अब जानेंगे कूलिंग कॉइल साफ करने का प्रोसेस
कूलिंग कॉइल कैसे साफ करें
सबसे पहले दांत साफ करने वाला ब्रश लें और किसी मग में पानी ले मग में ब्रश को डुबो डुबो कर ब्रश को कूलिंग कॉइल पर मारे जिस तरफ इसकी पत्तियों के ढाल हो इस दिशा में ब्रश को चलाएं और कूलिंग कॉइल अच्छे से साफ करें कूलिंग कॉइल साफ करने के बाद कूलिंग कॉइल में पानी मार कर छोड़ दे इसके बाद अपने इंडोर में लगे फैन को यानी कि ब्लोअर को साफ करें
ब्लोअर केसे साफ करे
इसके बाद अपने इंडोर में लगे फन को यानी कि ब्लोअर को क्लीन करे विलोवर को क्लीन करने के लिए आपको किसी झाड़ू की पतली सीख या फिर कोई पतली लोहे की पत्ती या फिर कोई ऐसा ब्रश जो दांत साफ करने वाले ब्रश से भी छोटा हो इससे आप अपने ब्लोअर की फिंस को साफ करें अच्छे से डस्ट निकालने के बाद ब्लोअर को पानी से धो दें उसके बाद इंडोर यूनिट में लगे उन सभी पार्ट्स को धो लें जिसकी वजह से आपके इंडोर यूनिट में सुंदरता दिखाई देती है जैसे की फ्लैव और शटर ग्रील ये सभी चीजे अच्छे से धोए धोने के बाद उसको अच्छे से ड्राई कर ले और इंडोर यूनिट में उन जगहों पर कपड़े से क्लीन करें जहां हम पानी का इस्तेमाल नहीं कर सकते यह क्लीनिंग करके आपको पीसीबी से पॉलिथीन को हटाना है और उसके बाद सारे पार्ट्स को वैसे ही फिट करना है जैसे आपने खोला था आपके इंडोर की सर्विस हो जाएगी अब बचा आउटडोर
आउटडोर यूनिट केसे क्लीन करे
दोस्तों अब जानते हैं की आउटडोर यूनिट कैसे क्लीन करें जो अपने स्प्लिट एसी का सेकंड यूनिट होता है आउटडोर यूनिट के अंदर कंडेंसर कॉइल कंप्रेसर और फैन मोटर होती है जो आउटडोर यूनिट से हीटिंग निकालने का काम करती है आउटडोर यूनिट को क्लीन करने के लिए आपको सिर्फ एक चीज का ख्याल रखना है की आपकी आउटडोर यूनिट की फैन मोटर पर पानी न जाये जिस तरह अपने इंडोर में पीसीबी को कबर किया इस तरह एक पॉलिथीन से आउटडोर यूनिट की फैन मोटर को कवर करें और इसके कंडेनसर को ब्रश से पानी डालकर साफ करें जो भी ब्रश आपको अच्छा लगे इसको क्लीन करने में कोई रिस्क नहीं होता है आपको सिर्फ फैन मोटर को कवर करना होता है बाकी आप कोई हिस्से पर भी पानी डाल सकते हैं इससे कोई प्रॉब्लम नहीं हो सकती अगर आप इनवर्टर एसी सर्विस कर रहे हैं तो आपको इनवर्टर एसी के आउटडोर यूनिट में भी पीसीबी देखने को मिल जाती है इसलिए आउटडोर यूनिट अगर इनवर्टर है तो आपको इसकी भी पीसीबी पॉलिथीन से कबर करना और मोटर को कवर करना भी बहुत जरूरी है बाकी क्लीनिंग का प्रक्रिया सेम रहेगा जो आप नों इनवर्टर एसी के आउटडोर को क्लीन करने का करते हैं
स्प्लिट एसी की फुल सर्विस कैसे करें
दोस्तों आइए अब जानते हैं कि स्प्लिट एसी की फुल सर्विस करने का प्रक्रिया किस तरह होता है स्प्लिट एसी की फुल सर्विस करने के लिए इंडोर और आउटडोर यूनिट दोनों को अलग-अलग करना होता है और उसके बाद इन दोनों यूनिट को रिमूव करके जमीन पर रखकर अच्छे से प्रॉपर ओपन करने के बाद क्लीन किया जाता है और इसके हर पार्ट्स को अच्छे से क्लीन किया जाता है ताकि इसमें एक परसेंट भी डस्ट ना रहे तो आईए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप इसका प्रोसेस स्प्लिट एसी के क्लीन करने के लिए अलग-अलग करने का प्रोसेस सबसे पहले गैस को कंप्रेसर में स्टोर करें गैस स्टोर करने के लिए क्या करें
आउटर यूनिट में गैस स्टोर कैसे करें
कंडीशन में आप तुरंत मोटा वाला जो बाल है उसको भी बंद कर दें और एक से दो सेकंड के अंदर तुरंत एआउटर यूनिट में गैस स्टोर कैसे करें दोस्तों जब आपको अपनी ऐसी की फुल सर्विस करनी हो तब आपको सबसे पहले गैस स्टोर करनी होती है गैस स्टोर करने के लिए आप पहले अपने एसी को ऑन करेंगे और उसको रनिंग कंडीशन में लेंगे 10 से 5 मिनट चला कर जब आपका ऐसी प्रॉपर वर्क करने लगे तब आपको चार और पांच नंबर की एलेन की लेकर अपने आउटडोर यूनिट पर पहुंचना है और वहां पर दो बाल लगे होते हैं जिससे दो पाइप कनेक्ट होते हैं जो हमारे इंडोर में जाते हैं इन दोनों पाइप में से एक पतला पाइप होता है जिसको हम डिस्चार्ज लाइन कहते हैं इन बालो को खोल ने या बंद करने के लिए सामने की ओर दो पीतल के नट लगे होते हैं जिसे खोलकर हम अलंकी डालकर बंद कर सकते हैं या फिर खोल सकते हैं
आपको पतली वाली डिस्चार्ज लाइन को बंद कर देना है और तकरीबन 5 मिनट इसी कंडीशन में एसी चलने देना है 5 मिनट से पहले ही पहले आपकी गैस आपके कंप्रेसर में स्टोर हो जाएगी जब आपका मोटा वाला पाइप ठंडा करना बिल्कुल बंद कर दे तो समझ जाओ की आपकी ऐसी की गैस आपके आउटडोर यूनिट के कंप्रेसर में स्टोर हो चुकी है इसी को बंद कर दें इस तरह आपकी गैस स्टोर हो जाएगी और आपको दोबारा गैस रिफिल करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी इसके बाद क्या करना है( requirement of nut opening)
अब हमें जरूरत होती है नट ओपन करने की आउटडोर यूनिट से होकर जो पाइप जाते हैं वह हमारे इंदौर यूनिट के पाइप में टाइट होते हैं उन पाइप को ओपन करके अपना इनडोर यूनिट अनइनस्टॉल कर लें और उसको उतार कर जमीन पर रख ले अब आप आउटडोर यूनिट के वॉल पैसे दोनों पाइप खोलले और आउटडोर यूनिट को भी उतार कर जमीन पर रख ले इस तरह आप एक स्प्लिट एसी को फुल सर्विस करने के लिए तरीके से अनइनस्टॉल कर पाएंगे अब इसकी क्लीनिंग तो आपको वैसे ही करनी है जिस तरह मैं आपके ऊपर की हेडलाइंस में बता चुका हु अगर नों इनवर्टर है तो वह नों इनवर्टर के तरीके से करनी है और इनवर्टर है तो वह इनवर्टर एसी के तरीके से करनी है जैसे कि मेने आपको ऊपर की हेडलाइन में ही बता चुका हु आप एसी के दोनों यूनिट को अच्छे से धो चुके हैं क्लीन कर चुके हैं अब बात आती है कि इसको वापस से फिट कैसे किया जाए
एसी दोबारा फिट कैसे करें
तो दोस्तों चलिए अब जानते हैं कि एसी को इंस्टॉल कैसे किया जाएगा य दोबारा फिट कैसे करें तो आईए जानते हैं अब क्लीनिंग के बाद हमारे एसी को दोबारा से दीवाल में फिट कैसे करें और इसको चालू कैसे करें सबसे पहले आपको अपना इनडोर यूनिट वैसे ही फिट करना है जैसे कि आपका पहले था इंदौर यूनिट के पाइप और आउटडोर यूनिट का वायर एक साथ छेद से पीछे बाहर की ओर निकाले अगर आपका ड्रेन पाइप पीछे की ओर जा रहा है तो इसको भी पाइप के साथ निकाले और अगर दीवाल में फिटेड है
तो इसको दीवार में डालें इस तरह से इंदौर को अच्छे से स्टील प्लेट पर फिट करके आपको पीछे की ओर चले जाना है और आउटडोर यूनिट को स्टैंड पर फिट करना है स्टैंड पर कसने के बाद आपको इसके कॉपर पाइप जिस तरह फिट थे उसी तरह आउटडोर के बाल पर टाइट करने हैं और फिर इंदौर के नट पर टाइट करने हैं और जो इंदौर से आउटडोर यूनिट के लिए वायर आ रही है उसको आउटडोर यूनिट में कनेक्शन करें ऐसा करने के बाद आपको अपने एसी के पाइपों में लिक चेक करनी है ऐसा करने के लिए आप चार और पांच नंबर दोनों एलेन की ले कर आउटडोर यूनिट के डिस्चार्ज बाल में जो भी अलंकी आती हो वह लगाए और फिर मोटे वाले बाल की और नीचे एक पीन होती है जहां से गैस चार्ज की जाती है
उस पीन को दबाए एक अलंकी से और दूसरे अलंकी से डिस्चार्ज वाले पाइप से गैस खोलें जब आपकी गैस गैस चार्जिंग पिन से निकलने लगे धीरे-धीरे तब आप पीन से अलंकी हटा ले और हल्की गैस छोड़कर बाल को वापस बंद कर दें उसके बाद साबुन के पानी से आउटडोर के वॉल पर लगे नट पर लेख चेक करें और इंदौर के पाइप पैक कैसे नेट पर लेक चेक करें अगर लिक नहीं है तो आप इसकी पूरी गैस खोल दें यानि कि दोनों बाल ओपन कर दे और इस पर फॉर्म लपेट दें अब इंदौर यूनिट के मैन कनेक्शन यानी की सप्लाई के तार लगाए और एसी को चालू करें 10 मिनट एक चलाने के बाद अपने एसी को चेक करें आपको यकीन ही नहीं होगा की आपकी ऐसी की कॉलिंग बिल्कुल नए जैसे ऐसी के माफीक हो गई है और इस तरह आप अपने एक को फुल तरीके से सर्विस कर पाएंगे
0 टिप्पणियाँ