फ्रिज करंट क्यों मारता है | fridge earth kyo marta hai ?अगर आप भी एक फ्रिज यूजर हैं और घर के खाने पीने के सामान से लेकर पानी के लिए फ्रिज यूज करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होने वाला हैजैसे की फ्रिज एक घरेलू उपकरण होता है
क्योंकि कभी-कभी क्या होता है कि हमारे फ्रिज की बॉडी में अर्थ आने लगता है यानी कि करंट आने लगता है जिससे फ्रिज यूजर्स को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इसी वजह से लोग दुर्घटना का भी शिकार हो जाते हैं और ऐसे में हमें फ्रिज के तार निकालकर कुछ निकालना होता है आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से है कि फ्रिज में अर्थ क्यों आता है फ्रिज की बॉडी करंट क्यों मारती है
फ्रिज में करंट आने का क्या मतलब होता है
फ्रिज में करंट आने का क्या मतलब होता हैयह बात तो बहुत आम है क्योंकि जब तक फ्रिज में करंट नहीं आएगा तो फ्रीज चलेगा कैसे यहां पर बात की जा रही हैफ्रिज की बॉडी में अर्थिंग आने की
फ्रिज से कुछ निकलते वक्तकरंट के झटका लगना
फ्रिज कुछ होने पर करंट के झटका लगना
नंगे पैर फ्रिज से कुछ निकलते वक्त करंट के झटके लगना जिसकी वजह से किसी भी व्यक्ति कोजानलेवा नुकसान हो सकता है
फ्रिज में करंट क्यों आता है
फ्रिज में करंट क्यों आता है दोस्तों यह बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है उन यूजर्स के लिए जो फ्रिज का यूज़ करते हैं दोस्तों आज हम जानेंगे कि हमारे फ्रिज की बॉडी अर्थ क्यों मारती है यानी कि हमारे फ्रिज में करंट क्यों आता है आज हम फ्रीज में करंट आने के सारे रीजंस जानेंगे
फ्रिज की बॉडी में करंट क्यों आता है
फ्रिज की बॉडी में करंट क्यों आता है आइए जानते हैं दोस्तों सबसे पहले हमें यह जानना होगा कि फ्रिज के अंदर ऐसे कौन से पार्ट्स होते हैं जो खराब होने पर फ्रिज की बॉडी में अर्थिंग आने का कारण बनते हैं दोस्तों वैसे तो फ्रीज बहुत तरीके के होते हैं सिंगल डोर डबल डोर या फिर उससे भी बढ़कर दोस्तों हम यहां पर बात करने वाले हैं सिंगल डोर फ्रिज के अर्थिंग प्रॉब्लम के बारे में वैसे तो हर फ्रिज का सिस्टम अलग-अलग होता है लेकिन सबसे पहले हम यहां पर बात करने वाले हैं सिंगल डोर फ्रिज की बॉडी में अर्थिंग या करंट क्यों आता है दोस्तों सिंगल डोर फ्रिज एक बहुत ही नॉर्मल फ्रिज होता है सिंगल डोर फ्रिज में एक कंप्रेसर और वायरिंग के अलावा कोई ऐसी चीज नहीं होती है जो फ्रिज की बॉडी में पावर सप्लाई कर सके
सिंगल डोर फ्रिज की बॉडी में अर्थिंग क्यों आती है या करंट क्यों आता है
सिंगल डोर फ्रिज की बॉडी में अर्थिंग क्यों आती है या करंट क्यों आता है सिंगल डोर फ्रिज की बॉडी में करंट आने के सिर्फ दो ही कारण होते हैं दोस्तों सबसे पहला कारण होता है कि अगर हमारे सिंगल डोर फ्रिज के अंदर कोई भी वायरिंग ऐसी है जो ओपन है और उसका वायर हमारी फ्रिज की बॉडी से अटैच हो रहा है तो ऐसी स्थिति में भी हमारे फ्रिज की बॉडी में करंट आ सकता है फ्रिज की बॉडी में दो जगह वायरिंग शॉर्ट होने के चांस होते हैं
फ्रिज की बॉडी में अर्थिंग क्यों आती हैफ्रिज की बॉडी में अर्थिंग आनेकी पहली भजन थर्मोस्टेट यानी कि कॉलिंग कंट्रोलर होता हैजो फ्रिज के अंदर राइट कॉर्नर में ऊपर की ओर लगा होता है जो अल्युमिनियम फ्रीजर के बिल्कुल पास होता है अगर थर्मोस्टेट का कोई वायर शॉर्ट सर्किट हो जाता है और फ्रीजर से अटैच हो जाता है कंडीशन में भी फ्रिज की बॉडी में अर्थिंग आने लगती है
कंप्रेसर का शॉट होना क्या होता है और इससे फ्रिज की बॉडी में अर्थिंग आने की क्या वजह होती है जब किसी फ्रिज के कंप्रेसर की मोटर वाइंडिंग शॉर्ट हो जाती हैतोमोटर की वाइंडिंग की शार्ट सर्किट की वजह से पूरे कंप्रेसर में अर्थिंग आने लगती है क्योंकि कंप्रेसर पूरा लोहे का होता हैऔर यह फ्रिज की बॉडी से अटैच होता है इस लिए फ्रिज की बॉडी में अर्थिंग आने लगती है
पानी की ट्रे ओवर को जाना
फ्रिज की बॉडी में अर्थिंग आने की वजह पानी की ट्रे कैसे बनती है दोस्तों जब फ्रिज के पीछे कंप्रेसर के ऊपर लगी पानी की ट्रे पानी से फूल हो जाती है पानी कंप्रेसर के अंदर लगी रिले ओवरलोड पर गिरने लगता है
और वाटर शोर सर्किट होने की वजह से कुछ समय के लिए फ्रिज की बॉडी में करंट आने लगता है जब तक की रिले के ऊपर गिरा हुआ पानी विद्युत ऊर्जा से गर्म होकर उड़ता नहीं है जब तक हमारे फ्रिज की बॉडी में करंट आता रहता है
घर में अर्थिंग का ना होना
घर में अर्थिंग का ना होना फ्रिज के लिए शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है आजकल फ्रिज के अंदर लगा अर्थिंग का वायर कोई भी अर्थिंग से कनेक्ट करना सही नहीं समझता जबकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है अगर आप अपने फ्रिज को सिर्फ दो वायर न्यूट्रल और फेस पर सप्लाई देकर चलाते हो तो ऐसी स्थिति में भी आपकी फ्रिज की बॉडी में करंट आने की संभावना रहती है इसलिए अपने किसी भी विद्युत से चलने वाली मशीन में अर्थिंग वायर जोड़ना बहुत ही जरूरी है
फ्रिज को धोने के बाद फ्रिज में करंट क्यों आता है
फ्रिज को धोने के बाद फ्रिज में करंट क्यों आता हैया फिर अर्थिंग क्यों आती हैजब भी हम अपने फ्रिज को क्लीन करते हैंतो फ्रिज के सभी पार्ट्स कोसाफ किया जाता हैकुछ व्यक्तियों को पता नहीं होता कि हमें फ्रिज के कौन-कौन सेपार्ट्स को ब्रश से साफ करना है और कौन से पार्ट्स को साफ करना हैइसलिए कंप्रेसर पर ज्यादा पानी डालने की वजह सेकंप्रेसर में लगी रिले ओवरलोड मैं पानी चला जाता है या फिर कंप्रेसर के पावर जॉइंट प्लग में पानी जाने की वजह से भी फ्रिज की बॉडी में करंट आने लगता है
नंगे पैर फ्रिज से कुछ निकालना
नंगे पैर फ्रिज को खोलने पर अगर अर्थिंग आती है या फ्रिज करंट मारता है तो इसकी वजह कोई शार्ट सर्किट नहीं है यह आपके अर्थिंग ना होने की वजह से भी ऐसा हो सकता है इसलिए हमेशा फ्रिज का इस्तेमाल जूते या स्लीपर पहनकर करें
कंप्रेसर में लगी रिले ओवरलोड जल गई है
फ्रिज में करंट आने की एक वजह यह भी होती है जब हमारे फ्रिज के अंदर कंप्रेसर में लगी रिले ओवरलोड शॉर्ट सर्किट की वजह से जल जाती है और जलकर कंप्रेसर पर चिपक जाती है
तब ऐसी स्थिति में भी हमारे फ्रिज की बॉडी में करंट आने की संभावना रहती है जिससे हमारा फ्रिज अर्थिंग मारने लगता है
कंप्रेसर का कैपेसिटर जलगया है
कैपेसिट रका फटना फ्रिज में अर्थिंग आने का कारण कुछ इस तरीके से बनता है सिंगल डोर फ्रिज में कुछ मॉडल के अंदर कंप्रेसर स्टार्टिंग के लिए कैपेसिटर होते हैं
जैसे गोदरेज सैमसंग आदि कई बार वोल्टेज का उतार-चढ़ाव होने की वजह से कंप्रेसर में लगा कैपेसिटर फट जाता है और जलकर बॉडी पर चिपक जाता है जिससे पूरी फ्रिज की बॉडी में अर्थिंग आने लगती है जो की जानलेवा हो सकती है
फ्रिज में अर्थिंग की सेफ्टी कैसे करें
फ्रिज में अर्थिंग की सेफ्टी कैसे करेंजब भीआप फ्रिज कोचलना शुरू करेंतो फ्रिज के सप्लाई के वायरजोड़ने वक्त अर्थिंग का वायर जरूर लगाएया फिर अगर आपके घर में अर्थिंग का सिस्टम नहीं हैतो आप एक सिंगल वायर लेकरफ्रिज की बॉडी से अटैच करकेउसकी जमीन मेंलगाकरअर्थिंग से बच सकते हैं
फ्रिज को धोते वक्त इन चीजों का ख्याल रखें
फ्रिज के धोते होते वक्तइन चीजों का रखें ख्यालकभी भी फ्रिज बॉडी मेंअर्थिंग आने कीसमस्या नहीं होगीजब भी आप अपने फ्रिज को क्लीन करेंतो आपकंप्रेसरवाले हिस्से को पानी से न धोएंऐसा करने से कंप्रेसर में लगी रिले ओवरलोड में पानी जा सकता हैजिससे रिले ओवरलोड शर्ट भी हो सकती हैया फिरफ्रिज की बॉडी मेंअर्थिंग आने की समस्या हो सकती है
फ्रिज में अर्थिंग का वायर क्यों होता है
फ्रिज मेंअर्थिंग का वायरक्यों दिया होता हैफ्रिज ही नहीं बल्किइलेक्ट्रिक सिटी यानी विद्युत से चलने वाली सभी मशीन हैउपकरणों में अर्थिंग का वायर किस लिए दिया होता हैकि अगर कभीकिसी प्रॉब्लम की वजह सेफ्रिज या किसी अन्यविद्युत से चलने वाले उपकरण मेंअर्थिंग की समस्या आती हैतो फ्रीज या किसी अन्य उपकरणकी बॉडी मेंआने वाला करंटजमीन की अर्थिंग सेकाम हो जाएऔर किसी कोजानलेवा नुकसान ना हो जमीन की अर्थिंगफ्रिज याकिसी भी बिजली से चलने वाले
उपकरण मैं समस्या के तौर पर बॉडी में आने वाले करंट को जमीन कंज्यूम कर लेती है और किसी को भी जानलेवा नुकसान नहीं होता है
FAQ
फ्रिज में करंट क्यों आता है
फ्रिज में करंट आने के मुख्य कारण कुछ इस प्रकार हो सकते हैं जब भी आप अपने फ्रिज को छूते हैं तो आपको करंट के झटके लगते हैं इसका मतलब आपके फ्रिज के बॉडी में करंट आ रहा हैऐसा जब होता है जब फ्रिज मेंमौजूद वायरमिलकरबॉडी से कहीं चिपक जाता हैया फिर कंप्रेसर की शॉर्टेज की वजह सेया फिर रेलवे ओवरलोडचलने के बाद कंप्रेसर पर चिपकने की वजह सेया फिर कोई वायरफ्रिज की बॉडी पर अटैक होने की वजह से
फ्रिज को धोने के बाद फ्रिज में करंट क्यों आता है
फ्रिज को धोने के बाद फ्रिज में करंट क्यों आता हैकभी-कभी ऐसा होता हैकुछ व्यक्ति को यह पता नहीं होता की फ्रिज को धोते वक्त हमें फ्रिज के किस हिस्से पर पानी डालना चाहिए और किस हिस्से पर पानी नहीं डालना चाहिएफ्रिज के पीछे की ओर कंप्रेसर साइड पर पानी डालने की वजह सेफ्रिज की बॉडी में अर्थिंग आने लगती हैध्यान रखें कि जब भी आप अपने फ्रिज को धोएतो फ्रिज की कंप्रेसर वाली साइडकिसी सूखे ब्रश से साफ करें
फ्रिज में अर्थिंग का वायर क्यों होता है
एक्टिंग का वायर क्यों होता हैफ्रिज फ्रिज ही नहीं बल्कि बिजली से चलने वाले सभी उपकरण में अर्थिंग का वायर इसलिए होता है कि जब भीफ्रिज या फिर किसी भी बिजली से चलने वाले उपकरण के बॉडी मेंसमस्या के तौर परकरंट आए तोजमीन की अर्थिंगउसे करंट कोइतना काम कर देकि किसी भी व्यक्ति को जानलेवा नुकसान ना हो सके
निष्कर्ष
इसलिए के माध्यम से हमने आपको बताया कि फ्रिज के अंदर करंट क्यों आता है यानी की फ्रिज की बॉडी में अर्थिंग क्यों आती है जिसकी वजह से हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उम्मीद करते है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ