फ्रिज में गैस कैसे भरे। फ्रिज में गैस कैसे डालें । How to refill gas in refrigerator सिंगल डोर फ्रिज में गैस कैसे डालते हैं नमस्कार दोस्तों बहुत स्वागत है आपका एक और नई लेख में आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाला हूं की सिंगल डोर फ्रिज में गैस कैसे रिफिल की जाती है और गैस रिफिल करने का प्रक्रिया किस प्रकार होता है तो आईए जानते हैं
सिंगल डोर फ्रिज में गैस डालने का आसान तरीका
सिंगल डोर फ्रिज में गैस डालने के लिए गैस डालने के प्रक्रिया को समझना बहुत जरूरी हैतो आईए जानते हैं इस प्रक्रिया को
फिल्टर चेंज करना
गैस चार्जिंग वॉल लगाना
कंप्रेसर में प्रेशर डालना
प्रेशर कितना डालें
लिख चेक करना
लिक पर अच्छे से वेल्डिंग करना
दोबाराप्रेशर डालकर लिख चेक करना
कंप्रेसर की लाइनों का वैक्यूम करना
गैस डालना
फ्रिज में गैस डालने के लिए फिल्टर चेंज करना
फ्रिज के अंदर गैस डालने के लिए सबसे पहले हमें फ्रिज केकंडर जाल में लगे फिल्टर को चेंजकरना होता हैफिल्टर चेंज करनाबहुत ही जरूरी होता है
फ्रिज के अंदर ज्यादातरगैसफिल्टर चौक होने की वजह से लीक होती हैइसलिए अगर फिल्टर चौक नहीं भी हैतब भी आप फिल्टर चेंज करेंयह काम आपगैस चार्जिंग पिन वॉल लगाने से पहले भी कर सकते हैं या पिन वॉल लगाने के बाद भी कर सकते हैं
गैस चार्जिंग वॉल लगाना
फ्रिज में गैस रिफिल करने के लिए गैस चार्जिंग पीन वॉल बहुत ही जरूरी हैसबसे पहले कंप्रेसर केगैस चार्जिंग पाइप लाइन में एक पिन वॉल साइज का एक्स्ट्रा पाइप बेल्ट होता है
सबसे पहले उसे गर्म कर कर बाहर निकले और उसके बाद फिर पीन वाल की पिन खोलकर कंप्रेसर के पाइप में वेल्डिंग करें और उसके बाद पीन टाइट कर दी
कंप्रेसर में प्रेशर डालना
कंप्रेसर में प्रेशर डालने के लिए आपको एक घड़ी जिससे प्रेशर चेक होता है और दो गैस चार्जिंग लाइनों की आवश्यकता होती है गैस चार्जिंग लाइन को गेज घड़ी में टाइट कर ले और घड़ी से नीचे निकलने वाला पाइप कंप्रेसर के पिनवाल में लगा दे और दूसरा पाइप प्रेशर मशीन में लगे जिस चीज से भी आप प्रेशर डाल रहे हो चाहे कंप्रेसर हो या फिर कोई अन्य उपकरण
प्रेशर कितना डालें
फ्रिज में कितना प्रेशर डालना चाहिए फ्रिज के लिए चेक करने के लिए 80 से 90 psi प्रेशर ही डालना चाहिए यदि आप इससे ज्यादा प्रेशर डालते हैं तो आपके फ्रिज का फ्रीजर फूल सकता है इसलिए याद रखें की फ्रिज में गैस डालते वक्त सिर्फ 80 से 90 psi होना चाहिए
लिख चेक कैसे करें
फ्रिज की लिक चेक करने के लिए हमें 80 से 90 psi प्रेशर डालने के बाद एक गिलास में एक शैंपू घोलकर पानी के झाग बनने और उसके बाद कंप्रेसर के जॉइंट पर डालें जहां पर भी पाइप पर वेल्डिंग हुआ
हो सबसे पहले आप अपने फिल्टर को चेक करें उसके बाद suction लाइन को चेक करें और उसके बाद डिस्चार्ज लाइन और फिर पीन वॉल वाला वेल्डिंग चेक करें अगर प्रेशर कहीं से लीक हो तो सारा प्रेशर निकाल करउसे जगह को वेल्डिंग करेंऔर दोबारा प्रेशर डालक रफिर लिख चेक करें सब कुछ सही होने परगैस रिफिल करें
कंप्रेसर की लाइनों का वैक्यूम करना
कंप्रेसर की लाइनों का वैक्यूम करना बहुत ही जरूरी होता है सबसे पहले अपने कंप्रेसर को चालू करें या फिर वैक्यूम पंप को चालू करें उसके बाद प्रेशर लाइन से चार्जिंग लाइन खोलकर वैक्यूम पंप पर लगे और 10 से 15 मिनट तक वैक्यूम करें गेज की सी जीरो में पहुंचने के बाद गेज का बाल बंद कर दें और उसके बाद
फ्रिज में गैस कैसे डालें
फ्रिज में गैस डालने के लिए वैक्यूम करने की आवश्यकता होती है जब कंप्रेसर का वैक्यूम अच्छे से हो जाए तो वैक्यूम पंप से गैस चार्जिंग लाइन खोलें और गेज पैसे हल्की ढीली करके इसमें एक एंटीमंस डालते हैं उसके बाद गैस लाइन गेज पर टाइट करने और दूसरी तरफ से गैस सिलेंडर अगर आप 600 नंबर गैस डाल रही हैतो 600 नंबर के सिलेंडर पर गैस चार्जिंग लाइन टाइट करने और उसके बाद सिलेंडर को उल्टा करके दो बार अपनी घड़ी के बाल को खोलेंऔर बंद करें दो बार बाल खोलने के बाद आपके फ्रिज
के कंप्रेसर ने दो लाइन गैस पहुंच जाएगी उसके बाद फ्रिज को सप्लाई दें और चालू करें5 से 7 मिनट फ्री चलने के बाद आपकी गैस पूरी मेंटेन हो जाएगी उसके बाद गैस का प्रेशर घड़ी में 12 साईसे15 साई शो हो रहा है यानी तो फ्रीज में गैस पूरी आ गई है याद रहे कि आपको कंप्लीट कैश डालने के लिए गैस का प्रेशर12 से 15 भी ऐसा ही या 15 से 17 साई रखना है और अंपायर पॉइंट 5 se.7 के बीच यानी कि पॉइंट सिक्स या पॉइंट 7 एम्पीयरआपके फ्रिज में गैस रिफिल हो जाएगी
FAQ
(1) फ्रिज में गैस डालने के लिए वैक्यूम करना जरूरी है
फ्रिज में क्या फ्रिज में गैस डालने के लिए वैक्यूम करना जरूरी हैजी हांफ्रिज में गैस डालने के लिएवैक्यूम करना बहुत ही जरूरी होता हैअगर हम फ्रिज में गैस डालते वक्त फ्रिज का कंप्रेसर का वैक्यूम नहीं करेंगेतो कंप्रेसर के अंदरप्रेशर रहने की वजह सेया और रहने की वजह सेगैस डालने के बादप्रॉपर कॉलिंग नहीं आएगी
(2) फ्रिज में गैस डालने के लिए फिल्टर चेंज करना
क्या फ्रिज में गैस डालने के लिए फिल्टर चेंज करना जरूरी है जी हां गैस का प्रॉब्लम 101 परसेंट फिल्टर की वजह से आता है जब फ्रिज का फिल्टर चौक होता है तब ही प्रेशर ब्रेक होने की वजह से लाइन लीकेज होती है इसलिए फ्रिज में गैस डालते वक्त हमें फिल्टर का चेंज करना बहुत ही जरूरी होता है
(3) फ्रिज में90 से ज्यादा प्रेशरनहीं डाल सकते या नहीं
फ्रिज मेंलीकेज चेक करने के लिए 80 से 90 PSI प्रेशर रखना चाहिएअगर हमफ्रिज में 100 से ऊपर प्रेशर डाल देते हैं तो फ्रीजरभी फूल सकता है फ्रिज के अंदर मौजूद फ्रीजर की शेप चेंज हो जाती हैऔर वह आना टेढ़ा हो सकता है इसीलिए हमें 80 से 90 PSI प्रेशर ही डालना चाहिए
निष्कर्ष
इसलिए की माध्यम से हमने आपको बताया कि सिंगल डोर फ्रिज में गैस कैसे रिफिल की जाती हैउम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ